फीफा ने अपने फुटबॉल फैंस के लिए स्टेडियम में उनको मैच देख पाने का आखिरी चांस देते हुए टिकट सेलिंग की लास्ट डेट एक जून रखी है.


अंतिम बैचफीफा ने अपने फुटबॉल फैंस को 2014 फीफा वर्ल्ड कप का लुत्फ उठाने के लिए आखिरी चांस दिया है. फीफा ने फैंस के लिए इस वर्ल्ड कप में टिकट के अंतिम बैच की तारीख एक जून रखी है. वहीं फीफा के मार्केटिंग डायरेक्टर थेरी वेल ने कहा कि फैंस वेन्यू टिकटसेंटर्स पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. वेल ने आगे कहा कि हमे टिकट की सेल के लिए आखिरी फेज में सात परसेंट टिकट्स को अभी होल्ड पर रखना होगा और फिलहाल हम यह देखना चाहते हैं कि आखिर हम कितनी टिकट्स सेल कर सकतें हैं.इंटरनेट से मिला काफी फायदा
वेल ने फुटबॉल के फैंस को फर्जी टिकट बेचने वालों से एक बार फिर वार्न किया. वेल ने फैंस को कहा कि वो टिकट की खरीदारी ब्लैक मार्केट के माध्यम से बिल्कुल ना करे अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें स्टेडियम में मैच देखने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी. क्या वो सभी अन्य टिकट सेंटर्स पर टिकट की सेल को रोक लगाना चाहते हैं? इस बात पर वेल ने इनकार किया और कहा कि इंटरनेट पर टिकट सेल करने से काफी फायदा मिला है.

Posted By: Subhesh Sharma