अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ फीफा ने 2022 में होने वाले फीफा विश्वकप फुटबाल की घोषणा कर दी है। जिसमें यह फुटबाल 21 नवंबर से शुरु होने वाले विश्व कप का फाइनल 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस दौरान यह भी साफ हो गया है कि 2022 टूर्नामेंट सबसे कम दिन महज 28 दिनों तक ही खेला जाएगा।


मौसम को ध्यान में रखाअंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने अधिकारिक बैठक के बाद 2022 में होने वाले फीफा विश्वकप फुटबाल की घोषणा की है। इस अधिकारिक ऐलान में फीफा विश्वकप फुटबाल की तारीख 21 नवंबर से 18 दिसंबर रखी गई है। यह फीफा विश्वकप फुटबाल कतर में खेला जाएगा। 28 दिनों तक चलने वाले वाले इस टूर्नामेंट में 32 देशों के खिलाड़ी खेलेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मौसम को देखते हुए इसकी तारीख नवंबर दिसंबर रखी गई है। जून जुलाई में खेले जाने वाले इस खेल को खड़ी दशों में इन महीनों में खेला जाना मुश्किल है। वहां पर अधिक गर्मी रहती है। वहीं तारीख तय होने के बाद यह बात भी साफ हो गया है कि यह वैश्विक टूर्नामेंट वर्ष 1998 के बाद का सबसे कम दिन वाला टूर्नामेंट होगा। जब कि अभी 2014 में ब्राजील में हुआ विश्व कप भी पूरे 31 दिन चला था।



स्विस जांच एजेंसियां

वहीं कतर को 2022 को टूर्नामेंट की कमान संभालने का फैसला करीब 5 साल पहले हुआ था। इसके लिए 2010 में ही उसे मेजबानी का मौका दे दिया गया था। जिसे लेकर कतर ने अभी से अपनी रणनीति बनानी तय कर दी है। वहीं 2018 में होने वाला फीफा विश्वकप फुटबाल रूस में खेला जाएगा। हालांकि रूस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। एक ओर रूस फीफा विश्वकप फुटबाल की तैयारी कर रहा है। दूसरी ओर स्विस जांच एजेंसियां इन दोनों देशों में भ्रष्टाचार होने की जांच कर रही हैं। स्िवस एजेंसियों का मानना है कि इन दोनों देशों की झोली में फीफा विश्वकप फुटबाल जाने के पीछे रिश्वत का अहम रोल है। हालांकि फीफा अधिकारियों ने यह भी घोषणा की है कि अगर गड़बड़ी पाई गई तो दोनों देशों से यह मौका वापस ले लिया जाएगा।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra