दुनिया भर में फ़ुटबॉल पर नियंत्रण रखने वाली संस्था फ़ीफ़ा के कुछ अधिकारियों को स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख़ के एक होटल से गिरफ़्तार किया गया है।


इस गिरफ़्तारी के बाद फ़ीफा ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें इन गिरफ़्तारियों की जानकारी है और वे, ''अमरीकी और स्विस अधिकारियों की जांच में सहयोग देना हम पूरी तरह से जारी रखेंगे।''पैसों की हेराफेरी और धोखाधड़ी के मामले में फ़ीफ़ा के कई अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच चल रही है।इस साल में यह दूसरी बार है जब पुलिस ने शहर के एक लग्ज़री होटल पर छापा मारकर गिरफ़्तारी की है। उससे पहले मई में पुलिस ने जांच की शुरूआत करते हुए इसी होटल से फ़ीफ़ा के कुछ अधिकारियों को गिरफ़्तार किया था।गुरूवार तड़के हुए इस अभियान में पुलिस ने होटल बॉर ओ लेक से फ़ीफ़ा के दो अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है।फ़ीफ़ा के कार्यकारी समिति की दो दिवसयी बैठक इन दिनों ज्यूरिख़ शहर में चल रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh