धनी जमींदार के पुत्र फिदेल कास्त्रो दुनिया के सबसे बड़े कम्युनिस्ट नेताओं में से एक थे। कास्त्रो ने क्यूबा में 17 साल तक बतौर प्रधानमंत्री और फिर 32 साल तक बतौर राष्ट्रपति राज किया। दुनिया भर में उनके आलोचक उन्हें एक जिद्दी नेता के तौर पर भी याद रखते हैं। कास्त्रो ने अपने आलोचकों को जेल में डलवा दिया था यही नहीं उनके शासन काल में मानवाधिकार के उल्लंघन के कई मामले सामने आए।


2. 1956 में उन्होंने क्यूबा क्रांति का शंखनाद किया और तमाम उठापटक के बाद 1959 में उन्होंने क्यूबा के तानाशाह बटिस्टा का तख्तापलट कर दिया। कास्त्रो का कहना था कि, 'इंसान किस्मत नहीं बनाता, किस्मत इंसान के लिए अवसर पैदा करती है।' आलोचकों के लिए वे मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वालों में से एक थे, कास्त्रो ने आलोचकों को कैद कर लिया, विपक्षी पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया। प्रशंसकों ने उनमें दूरदर्शी व्यक्तित्व देखा जो अमेरिका के खिलाफ खड़ा था। कास्त्रो गरीबों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य लाने वाले और पूरी दुनिया में समाजवाद के आंदोलन का प्रसार किया।

4. जुलाई 2006 में कास्त्रो को आंतों का ऑपरेशन कराना पड़ा जिसके कारण उन्होंने सत्ता अपने भाई राउल कास्त्रो के हाथ में सौंप दी। राउल ने अपने भाई के अमेरिका विरोधी रुख के विपरीत काम करते हुए दिसंबर 2014 में संबंधों में सुधार के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ हाथ मिलाने की घोषणा करके दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था।

5. किसी के लिए कास्त्रो एक महान क्रांतिकारी थे जिन्हें दबे-कुचले वर्ग का मसीहा समझा जाता रहा, तो किसी के लिए वह एक तानाशाह है जिन्होंने क्यूबा के लोगों को अपनी मनमानी का शिकार बनाया। कास्त्रो ने कभी अपनी प्रतिमा को सड़क पर बनाने के लिए नहीं कहा इसके बावजूद उनकी छवि और शब्द हर जगह व्याप्त हैं।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari