(वर्ल्ड टॉयलेट डे) टॉयलेट के बारे में यह बातें जानकर रह जाओगे हैरान
एक- फिल्म साइको में पहली बार किसी दृश्य में टायलेट में फ्लश करने का नजारा शामिल किया गया था।
दो- अनार में लोंग को लगा कर पहली बार टॉयलेट फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।
तीन- हरमन जो रिंग ने टॉयलेट पेपर के स्थान पर मुलायम सफेद नैपकिंस का चलन भी शुरू किया था।
पांच- 25 अक्टूबर 1760 में ब्रिटिश राजा किंग जार्ज द्वितीय की टॉयलेट सीट से गिर कर मौत हो गयी थी।
छह- एक सामान्य आदमी अपने जीवन काल में करीब तीन साल के बराबर का समय टॉयलेट सीट पर बिताता है।
सात- विश्व के लगभग 2.6 बिलियन लोगों के पास जरूरी टॉयलेट सुविधायें नहीं हैं। जिनमे से अधिकांश भारत और चीन के ग्रामीण इलाकों में रहते हैं।
आठ- रोमन आर्मी को टॉयलेट पेपर उपलब्ध नहीं हाते उसके स्थान पर वे गीले स्पंज का प्रयोग करते हैं।
नौ- करीब नब्बे प्रतिशत दवाइयां यूरिन से प्राप्त तत्वों से तैयार होती हैं।
ग्यारह- 1992 के एक सर्वे में ब्रिटेन के पब्लिक टॉयलेट विश्व में सबसे घटिया पाए गए थे। Interesting News inextlive from Interesting News Desk