दिवाली के दिन पटाखों से अक्‍सर उंगलियों या कपड़ों में आग लगने का खतरा बना रहता है वैसे तो पटाखों का आनंद लेते समय सावधानी बरतना आवश्‍यक है लेकिन अगर कोई छोटी मोटी दुर्धटना हो जाये तो तुरंत जरूरी उपाय करने का ध्‍यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि आप अपना फर्स्ट एड बॉक्स बिल्कुल तैयार रखें जिससे तुरंत उपचार हासिल हो सके। आइये जाने कि क्‍या करें प्राथमिक उपाय अगर पटाखें से जल जायें।

कपड़े और एसेसरीज
पटाखे से जलने पर बहुत जरूरी है कि उस हिस्से से कपड़े या एसेसरीज को तुरंत हटाएं। किसी भी प्रकार का कपड़ा, अंगूठी, कंगन चूड़ी, बेल्ट, जूता जैसे समान को धारण किए रहना ऐसी स्थिति में हानिकारक हो सकता है।
जले स्थान पर फौरन ठंडी चीजें रखें
जलने की स्थिति में तुरंत आराम के लिए सबसे पहले जले हुए हिस्से को ठंडक पहुंचाएं। जले हिस्से को नल के नीचे रखें जब तक दर्द का एहसास थोड़ा कम न हो। या फिर आप वहां बर्फ, मक्खन और ठंडे पाने में भिगोए कपड़े भी लगा सकते हैं।
दवा लगा कर ढंक दें
जला हुआ हिस्सा जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो 15-20 मिनट बाद उसपर कोई एंटीसेप्टिक ऑइनमेंट या क्रीम लगाएं और उसे साफ व सूखे कपड़े या बैंडेज से ढक दें।

आंखों का रखें ख्याल
अगर आंखों में कोई चिंगारी या बारूद का धूंआ चला जाए या पटाखे से जल जाए तो तुरंत आंखों को स्वच्छ ठंडे पानी से साफ करें और फौरन डॉक्टर के पास जाएं। अगर आप कॉन्टैक्ट लेन्स पहनते हैं तो आंखों को साफ करने के पहले लेन्स जरूर हटा दें।
अगर कपड़ों में आग लग जाए
अगर पटाखे जलाते वक्त कपड़ों में आग लग जाए तो तुरंत जमीन पर लेट कर गोल गुलाटियां लेने लगें ताकि तत्काल आग बुझ सके। उसके बाद जैकेट या कंबल से अच्छी तरह से कवर लें और तुरंत डॉक्टर के पास जायें।
घरेलू उपचार
हल्के फुल्के जले को ठीक करने के लिए उसपर नारियल का तेल, नीम का तेल, एलोवेरा या शहद लगाने से तुरंत आराम मिलता है। लेकिन घाव बड़ा होने पर डॉक्टर को दिखाना ही बेहतर है।

inextlive from Health Desk

Posted By: Molly Seth