क्रिसमस से एक दिन पहले गूगल ने छुट्टियों के मौसम का स्वागत किया। इस मौके पर कंपनी ने अपना डूडल पेश किया है जिसका टाइटल है 'हैप्पी हॉलिडे 2019'। एनिमेटेड डूडल में सांता और उनकी सवारी को दुनिया भर में घूमते हुए दिखाया गया है।


कानपुर। क्रिसमस के सेलिब्रेशन के लिए अब सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है लेकिन इससे पहले ही गूगल ने छुट्टियों के मौसम का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया है। क्रिसमस के मौके पर कंपनी ने अपना नया डूडल पेश किया है, जिसका टाइटल है 'हैप्पी हॉलिडे 2019'। एनिमेटेड डूडल में सांता और उनकी सवारी को दुनिया भर में घूमते हुए दिखाया गया है।Google Doodle ने याद किया डाॅ हरबर्ट क्लेबर को, वो डाॅक्टर जिसने ढूंढ निकाला था नशे की लत छुड़वाने का फाॅर्मूलाविंटर सीजन का लें आनंद
डूडल के साथ गूगल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह का जश्न मनाते हैं, साल के सबसे शानदार समय में छुट्टियों के उत्सव का आनंद लेने के लिए सीजन का आनंद लें!' बता दें कि कंपनी ने सोमवार को अपना सालाना 'हैप्पी होलिडेज' डूडल पोस्ट किया था। पहले पिक्चर में चेरी और इसकी पत्तियों के साथ जलती हुई कुछ मोमबत्तियों को दिखाया गया है, जो यह दिलाते हैं कि वसंत की शुरुआत हो चुकी है और छुट्टियों के मौसम आ गया है। वहीं, रविवार को गूगल ने साल के सबसे छोटे दिन विंटर सोलस्टाइस को एक जबरदस्त स्नोमैन डूडल के साथ मनाया। बता दें कि गूगल लगभग हर त्योहारों पर अपना नया डूडल पेश करता है।

Posted By: Mukul Kumar