स्पोर्टस कार बनाने वाली मशहूर कंपनी फरारी की नजर इंडियन मार्केट पर है.


वह यहां अपने प्रोड्क्ट्स को बेचना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने कदम बढ़ा दिए हैं. फरारी ने इस संबंध में श्रेयांस ग्रुप के साथ समझौता किया है. समझौते के अनुसार श्रेयांस इस साल फरारी की चार नए मॉडल्स को बेचेगी. श्रेयांस ग्रुप दो ऑटोमोबाइल डीलर्स के जरिए फरारी की कारों की बिक्री बढ़ाएगी. फरारी के ये दो नए डीलर दिल्ली और मुंबई में होंगे. फरारी अपनी जिन कारों को इंडिया की सड़कों पर दौड़ाना चाहती है, उसमें कैलीफोर्निया, 458 इटेलिया, 599 जीटीबी और एफएफ मॉडल्स शामिल हैं.

Posted By: Kushal Mishra