अमरीकी संघीय जांच एजेंसी एफ़बीआई जानी मानी हस्तियों की अंतरंग तस्वीरों की चोरी और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करने के आरोपों की जांच कर रही है.


अमरीकी अभिनेत्री जेनिफ़र लॉरेंस सहित 20 हस्तियों की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं.माना जाता है कि इनमें से कुछ तस्वीरों को एप्पल आईक्लाउड जैसे सर्विसेज से हासिल की गई हैं.एप्पल ने भी कहा है कि कंपनी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं आईक्लाउड के एकाउंट हैक तो नहीं किए गए हैं.'द हंगर गेम्स' सिरीज़ की फ़िल्मों में काम कर चुकीं लॉरेंस ने मामले की जांच की मांग की है.हैकरसंभावना है कि एक हैकर ने कई हस्तियों के मोबाइल से तस्वीरें हासिल की हैं.माना जा रहा है कि पॉप स्टार रिहाना और किम कार्देशियां जैसी हस्तियों के एकाउंट को भी हैकरों ने निशाना बनाया हैएफ़बीआई के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि वह आरोपों के बारे में जानते हैं और मामले की जांच चल रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh