अल्ज़ीरिया में एक अनोखा मामला देखने को मिला है जिसमें अदालत ने एक पिता को अपने छोटे बेटे को खिड़की से लटकाने के ज़ुर्म में दो साल क़ैद की सजा सुनाई है।

दरअसल, इस पिता ने मल्टीस्टोरी इमारत के अपने फ्लैट की खिड़की से बच्चे को बाहर लटकाते हुए तस्वीर खींची। ये तस्वीर फ़ेसबुक लाइक्स के लिए ली गई थी।

उन्होंने इस तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा था, "1000 लाइक्स या मैं इसे नीचे गिरा दूं।"

 

25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई, मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

उनकी इस तस्वीर को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने बाल उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने रविवार को पिता को गिरफ़्तार कर लिया।

अल अरेबिया वेबसाइट के मुताबिक़, अल्ज़ीरिया की राजधानी अल्ज़ीयर्स के 15 मंजिली अपार्टमेंट में एक शख्स ने अपने बच्चे के साथ ऐसी तस्वीर खिंचवाई थी।

हालांकि आपसे गुजारिश है कि इस तस्वीर की नकल कोशिश न करें।


पेशाब से रिचार्ज हो सकेगा आपका स्मार्टफोन!

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra