अक्‍सर लोग यह कहते म‍िल जाते हैं क‍ि बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपइया...जब क‍ि ऐसा नहीं है। इस दुनिया में एक प‍िता ने अपनी बेटी को ठंड से बचाने के ल‍िए 13 करोड़ रुपये के नोटों में आग लगा द‍िया था। हो सकता आप भी यह पढ़कर हैरान हो रहे हों। आइए जानें यह पूरा मामला...

मुकेश अंबानी से ज्यादा प्रॉपर्टी
दुनिया के अमीर इंसानों में गिने जाने वाले ड्रग्स डीलर पोबलो एस्कोबार से जुड़ा एक बेहद चौकाने वाला मामला है। ड्रग्स डीलर पोबलो एस्कोबार की प्रॉपर्टी अरबपति मुकेश अंबानी से ज्यादा बताई जाती है। कोलंबिया के ड्रग्स डीलर पोबलो एस्कोबार आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसके परिवार ने एक इंटरव्यू में उससे जुड़ा बड़ा खुलासा किया था। एक बार पोबलो पुलिस से बचते हुए ठण्डे पहाड़ी इलाके में छुपा था। इस दौरान उसके साथ पूरा परिवार भी था।


एक सप्ताह में इतनी कमाई

पोबलो एस्कोबार को लेकर कहा जाता है कि एक जामाना ऐसा था कि वह एक सप्ताह करीब 2814 करोड़ रुपये की कमाई करता था। उसका ड्रग का बिजनेस बड़े स्तर पर फैला था। वह दुनिया का सबसे बड़ा अपराधी कहा जाता था। 1989 में फोर्ब्स पत्रिका ने एस्कोबार को दुनिया का सातवां सबसे अमीर इंसान घोषित किया था। उस समय अनुमानित पर्सनल प्रॉपर्टी 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी।
इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत पतंग भी वायुयान, उड़ाने के लिए परमिट जरूरी

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra