निजी और कमर्शियल सहित सभी तरह वाहनों के लिए 'फास्टैग' अनिवार्य हो गया है। इस वक्त लोगों के बीच इसे रिचार्ज कराने संबंधित समस्याएं आ रही हैं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए गूगल पे ने अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है जिसके जरिए आसानी से 'फास्टैग' को रिचार्ज किया जा सकता है। आइये जानें इसके क्या लिए करना होगा...


कानपुर। कार में 'फास्टैग' इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए मोबाइल पेमेंट सर्विस ऐप 'गूगल पे' ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नया जोड़ा है। एप्लीकेशन में यूपीआई रिचार्ज फीचर जोड़ा गया है। इसके जरिए यूजर्स घर बैठे ही अपने 'फास्टैग' आसानी से रिचार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा, लोगों को इस फीचर के जरिए रिचार्ज से संबंधित अधिक जानकारी भी मिलेगी। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि रिचार्ज करने के लिए 'फास्टैग' को पहले 'गूगल पे' से लिंक कराना होगा। आइए जानें कि कैसे गूगल पे से फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है...गूगल पे से इस तरह करें फास्टैग रिचार्ज * सबसे पहले गूगल पे और फास्टैग अकाउंट को एक दूसरे से लिंक करना होगा। * इसके लिए गूगल पे ऐप ओपन करना होगा, इसके बाद उसमें न्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
* न्यू ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको उसमें बिल पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें फास्टैग रिचार्ज का भी जिक्र होगा* फास्टैग ऑप्शन चुनने के बाद उसमें उस बैंक का चुनाव करना होगा, जिसने फास्टैग को जारी किया था।* इसके बाद अगली स्क्रीन पर गाड़ी का नंबर डालकर कर पेमेंट विद बैंक अकाउंट ऑप्शन के साथ आगे बढ़ना होगा।


* इतना करने के बाद आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा, साथ ही आप उसमें फास्टैग बैलेंस भी चेक कर सकते है।FASTag 15 जनवरी से टोल प्‍लाजा पर अनिवार्य, यहां जानें इससे जुड़ी हर जरूरी बातक्या है फास्टैगयह एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग है, जिसके जरिए टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक भुगतान होता है। इसे गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, जो बैंक अकाउंट या नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक होता है। वाहन मालिकों को गाड़ी में फास्टैग लगाने के बाद टोल प्लाजा पर पैसों का भुगतान करने के लिए रुकने की जरूरत नहीं है और गाड़ी के गुजरते ही फास्टैग के माध्यम से पैसे अकाउंट से खुद कट जाते हैं।

Posted By: Mukul Kumar