Delhi Kisan Andolan: दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर रोड ब्लॉक के कारण जरूरी चीजों की सप्लाई रुकी, डीजल और सब्जियों की हुई किल्लत
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Delhi Kisan Andolan:MSP की गारंटी को लेकर किसानों का आंदोलन और उग्र हो गया है। मंगलवार को दिल्ली की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हजारों किसानों की शंभू बॉर्डर पर पुलिस और सुरखा के साथ अच्छी खासी झड़प हुई। इस झड़प में प्रदर्शन कर रहे कई लोगों समेत पुलिस के कुछ जवान भी घायल हुए हैं, हालांकि इसके बावजूद न तो किसान और न ही पुलिस पीछे हटने के मूड में है।
किसान आंदोलन के कारण चीजें हुईं महंगी
बुधवार को भी यूपी और हरियाणा से लगी सभी सीमाएं सील हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि दोनों तरफ से आने जाने वाले तमाम सामान रास्तों में ही फंस गए हैं। यहां तक कि डीजल, पेट्रोल समेत सब्जियों की किल्लत होना शुरु हो गई है, जिस कारण उन चीजों की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं। रोड ट्रैफिक बंद होने के कारण दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच का हवाई किराया 4 गुना तक महंगा हो गया है और ट्रेनों में सीट के लिए लंबी वेटिंग चल रही है।
15 फरवरी को रेल का चक्का जाम कर सकते हैं किसान
मंगलवार को किसानों को पीछे धकेलने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले फेंकने और बाकी कार्रवाई पर गुस्सा जाहिर करते हुए भारतीय किसान यूनियन उगराहा ने घोषणा की है कि अब किसान 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनों का चक्का भी जाम कर देंगे। उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी और किसानों पर बल प्रयोग करना जारी रखा तो उनका आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।