गरीब किसान ने चारपाई से जोत डाला खेत, हो गया वायरल
किराए पर लिया खेत
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के खिड़की बुद्रूक गांव के किसान विठोबा मांडोले इलाके के कई खेतों में मजदूरी किया करते थे, लेकिन इससे उनकी ज्यादा कमाई नहीं हो पाती थी। इसके चलते उन्होंने एक खेत किराए पर ले लिया। खेत तो ले लिया लेकिन उसको जोतने के लिए उनके पास कोई बैल या औजार खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने इस मुश्किल के आगे हार नहीं मानी और अपनी खाट पर एक बड़ा सा पत्थर बांध कर करीब 3 एकड़ खेत जोत डाला। अपने इस हौसले भरे कदम को लेकर विठोबा सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहें हैं।
पड़ा है सूखा
विठोबा के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने किराए पर लिए अपने खेत को खाट की मदद से ही जोत डाला। अब उनके इस हौसले को देखकर ऐसा लगता है कि और किसान भाई भी प्रेरित होंगे। गौरतलब है कि जिस इलोके में विठोबा रहते है वो भी सूखे की भारी मार झेल रहा है।