केजरीवाल के सामने किसान ने की आत्महत्या, राजनाथ सिंह ने दिए जांच के आदेश
क्या साजिश के तहत हुई आत्महत्या
आप की किसान रैली में इस तरह से आत्महत्या करना किसी संदेह की ओर इशारा करता है. हालांकि आप नेता कुमार विश्वास का कहना है कि, यह सब एक साजिश के तहत हुआ है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच-पड़ताल के निर्देश दे दिए हैं. खबरों की मानें तो रैली को मंच से संबोधित कर रहे आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने युवक को पेड़ से उतरने की अपील भी की थी, लेकिन वह नहीं माना. बाद में, कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. दूसरी तरफ किसान की आत्महत्या की कोशिश के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना भाषण देना जारी रखा.
फसल बर्बादी की चिठ्ठी
आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान के पास से एक चिट्ठी मिली है. जिससे उसकी पहचान पहचान गजेंद्र के रूप में हुई है. वह राजस्थान के दौसा का रहने वाला है. किसान बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल से परेशान था. इसलिए उसने जंतर-मंतर पर एक पेड़ पर चढ़कर जान देने की कोशिश की. चिट्ठी में घर से निकाले जाने की भी बात कही गई है. इस बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि देश का किसान मुश्किल में है. सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. इस बीच, के नेता आशीष खेतान ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब किसानों की लड़ाई लड़ेंगे.