तो अब अपने ट्वीटस के लिए फराह को चाहिए माफी!
पहले तो फराह खान अली ने सलमान खान के प्रति अपना कंसर्न दिखाते हुए भर भर कर उल्टे सीधे ट्वीट किए और उस जोश में ये भी ध्यान नहीं दिया कि आखिर वे क्या बोल रही हैं. उन्होंने सलमान के हिट एण्ड रन अपराध के लिए सरकार और सड़क पर सोने वालों करे ही जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने लिखा था कि लोगों को घर देने के लिए सरकार को जिम्मेदार होना चाहिए. अगर किसी अन्य देश में कोई सड़क पर नहीं सोएगा, तो सलमान किसी पर गाड़ी नहीं चढ़ाएंगे. यह तो ट्रेन के ड्राइवर को सजा देने जैसा है, क्योंकि किसी ने पटरी पार करने की ठान ली है और वह मर गया.
The govt should be responsible for housing ppl.If no 1was sleeping on d road in any other country Salman wuld not have driven over anybody.— Farah Khan (@FarahKhanAli)It's like penalising a train driver because someone decided to cross the tracks and got killed in the bargain. #salmankhancase
— Farah Khan (@FarahKhanAli)
फराह के इस ट्वीट पर खासा विवाद खड़ा हो गया और तमाम सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. उन पर एफआईआर तक दर्ज होने की बात की गयी. इस सबसे घबरा कर अब फराह बेक फुट पर हैं और माफी मांग रही हैं. फराह ने शुक्रवार को ट्वीट करके अपने पिडले ट्वीट पर माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें अहसास है कि बेघरों के पास कोई जगह नहीं है और इसलिए हमें उनके प्रति हमदर्दी रखने की जरूरत है. मेरी चिंता सच्ची है, आने वाले समय में ऐसे कई मासूम लोग होंगे, जो ड्राइवरों के शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से अपनी जान गंवाएंगे..जान गंवाने वाला कभी वापस नहीं आएगा. प्रशासन उदासीन है. बहरहाल फराह ने प्रशासन को अभी भी बरी नहीं किया है.
फराह के अलावा बॉलिवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य भी सलमान के केस में अपने विवादास्पद ट्वीट के लिए चर्चा में रहे थे. उन्होंने सड़क पर सोने वाले लोंगों को कुत्ता कह दिया था. एफआईआर के खतरे के चलते उन्होंने भी माफी मांगी है. इस बीच सलमान की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है और उन्हें जमानत मिल गयी है. जल्दी ही वे अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर देंगे.