भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से टी-20 सीरीज शुरु हो रही है। कीवी टीम भारत दौरे पर आ रही है। इसी के साथ भारतीय मैदानों में फैंस की भी वापसी तय है। हालांकि स्टेडियम में मैच देखने के आने के लिए कम से एक वैक्सीन की एक डोज लेना जरूरी है।

जयपुर (एएनआई)। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के सचिव महेंद्र शर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए फैंस को स्टेडियम आने की अनुमति दी जाएगी। पहला मैच 17 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। यहां आने के लिए फैंस के लिए एक शर्त रखी गई है। कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेने वालों को ही अंदर आने की अनुमति मिलेगी।

कोविड प्रोटोकाॅल का पालन
आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा, "राज्य सरकार के गृह विभाग से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैच में दर्शकों के प्रवेश पर मार्गदर्शन मांगा गया था। राजस्थान क्रिकेट संघ को इस संबंध में विभाग द्वारा मैच में दर्शकों के प्रवेश के लिए अनुमति मिल गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी दर्शकों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों द्वारा कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक के साथ मास्क का अनिवार्य उपयोग, स्वच्छता, थर्मल स्क्रीनिंग, उचित वेंटिलेशन और टीकाकरण का पालन करना होगा।”

जयपुर में 8 सालों में पहला इंटरनेशनल मैच
महेंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि जिन दर्शकों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली है, उन्हें एक नकारात्मक आरटी-पीसीआर कोविड परीक्षण रिपोर्ट लानी चाहिए, जो मैच से 48 घंटे पहले पुरानी न हो। शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ 17 नवंबर को भारत न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन करेगा, जो लगभग 8 वर्षों में इसका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है।

17 नवंबर से शुरु हो रही सीरीज
न्यूजीलैंड आगामी द्विपक्षीय टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक भारत का दौरा करेगा। न्यूजीलैंड एक टी20 सीरीज खेलेगा और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेलेगा। टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर, 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में खेले जाएंगे। दो टेस्ट कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (3-7 दिसंबर) में खेले जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari