अब मिलिए टीन एज 'स्पाइडर मैन' से
हॉलिवुड फिल्मों के प्रोडेक्शन हाउस मार्वेल स्टूडियोज के चीफ केविन फीज का कहना है कि फिल्म फ्रेंचाइजी 'स्पाइडर मैन' की अपकमिंग मूवी में लीड करेक्टर पीटर पार्कर को हाई स्कूल के सुपरहीरो के रूप में दिखाया जाएगा न कि उनके उत्तराधिकारी माइल्स मोरालेस या किसी और को, जिन्होंने सालों तक स्पाइडर मैन का नकाब पहने रखा. हॉलिवुड न्यू्ज कर एक वेबसाइट में दी गयी जानकारी के हिसाब से फीज ने एक विदेशी मैग्जीगन को बताया है कि अगली स्पाइडर मैन फिल्म में पीटर पार्कर को 15-16 साल के टीन एज बॉय के रूप में दिखाया जाएगा.
फीज ने ये भी कहा है कि फिल्मॉ में हैरी ऑस्बॉन यानि गाब्लेट ग्रीन जैसे और जो भी एक्टर सर्पोटिंग करेक्टर प्ले करेंगे उनकी एज भी इसी दौर के हिसाब से ही होगी. हालाकि ये करेक्टर कौन से कलाकार प्ले करेंगे ये अभी तक डिसाइडेड नहीं है. लेकिन ये तय है कि नयी कहानी के अनुसार पीटर पार्कर की उम्र 15-16 साल के हाई स्कूल ब्वॉय की होगी.
इस बीच मार्वेल आने वाली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वार' में एक नया स्पाइडर मैन नजर आयेगा. यह फिल्म छह मई 2016 को रिलीज होगी. जबकि स्पाइडर मैन सीरीज की नई फिल्म 28 जुलाई 2017 को आने के चांसेज हैं.
Hindi News from Hollywood News Desk