अलबर्ट आइन्सटीन का फैंन्सी ब्लाउज
आपने ये तो सुना होगा कि थेअरी आफ रिलेटिविटी की खोज अलबर्ट आइन्सटीन ने की थी और यह भी कि E=MC² का जादूगरी फार्मूला भी अपने आइन्सटीन सर ने ही ढूंढा था. मगर क्या आपको पता है. आइन्सटीन ने एक ब्लाउज भी डिजाइन किया था. नही पता, कोई बात नहीं यह बात बहुत कम लोगों को ही पता है.
अब आप सोच रहे होंग कि स्पेस और टाइम के बीच कनेक्सन बिठाने वाले आइन्टीन के दिमाग में एक ब्लाउज बनाने का ख्याल कैसे आया. हुआ यह कि एक्सपेरीमेंट के शौकीन आइन्टीन ने अपने स्वेटर के साथ कुछ अजीबोगरीब एक्सपेरीमेन्टस कर दिये और बस बन गया एक फैन्सी ब्लाउज. पेटेन्ट भी है यह डिजाएन
आइन्टीन ने यह ब्लाउज तब बनाया जब वो फिजिक्स से बीएससी कर रहे थे. बीएससी करने के बाद उन्होने कुछ दिन स्विटजरलैण्ड के फेडरल आफिस आफ इण्टेलेक्चुअ प्रापर्टी राइट्स में काम भी किया था. बस वहीं उनके दिमाग मे ख्याल आया कि क्यूं न इस फैन्सी ब्लाउज की डिजाइन को अपने नाम से पेटेन्ट करा लें.