वड़ा पाव गर्ल उर्फ Chandrika Dixit ने नहीं मिला मां-बाप का प्यार, 8 साल की उम्र में नानी ने लिया गोद
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chandrika Dixit Reveals About Her Family: वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस हुई चंद्रिका दिक्षित फिलहाल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रही हैं। शो का पहला हफ्ता बीत चुका है और चंद्रिका ने घर में बाकी सदस्यों से ठीक-ठाक बना ली है। इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल ने अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है। जो बाकी सदस्यों और उनके फैंस के लिए थोड़ा ज्यादा शॉकिंग है। चंद्रिका ने बताया कि कैसे उनका बचपन मां-बाप के प्यार के बिना बीता है।
View this post on Instagram A post shared by Chandrika Gera (@chandrika.dixit)मां के निधन के बाद, दारू के आदि हो गए पिता
घर के सदस्य रणवीर, मुनीषा और चंद्रिका रिसेंट एपिसोड में आपस में बात करते हुए नजर आए। इस दौरान चंद्रिका ने बताया कि, जब वो काफी छोटी थी तब उनकी मां का निधन हो गया था। जिसके बाद उनके पिता ने उनकी परवरिश करने के बजाय कई सारी शादिया कर लीं। चंद्रिका ने कहा कि, "मैंने कभी उनका (मां-बाप) चेहरा नहीं देखा। मैं छह साल की थी जब मेरी मां का निधन हो गया। मेरी मां के निधन के बाद, मेरे पापा को दारू की लत लग गई और मुझे कभी ये रिश्तेदार कभी वो रिश्तेदार के पास छोड़ देते थे। वो फिर शादी पर शादी करते रहे। मेरे पापा के साथ कभी नहीं बनी।"
इतना सुनने के बाद रणवीर काफी ज्यादा शॅाक हो जाते हैं और चंद्रिका से पूछते हैं कि, "कितनी शादी हुई?" जिसपर वड़ा पाव गर्ल कहती हैं कि, "4-5 की होंगी।" चंद्रिका ने आगे कहा कि, "मुझे नफरत है उस आदमी से, जब मुझे जरूरत थी तब वो मेरे साथ नहीं था। जब मैं 8-9 साल की थी तो मेरी नानी ने मुझे गोद ले लिया था। उन्हें (नानी) पता चला कि मुझे रिश्तेदारों के इर्द-गिर्द घुमाया जा रहा है और वो मेरे साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं। फिर उन्होंने मुझे गोद ले लिया।"