अपनी कविताओं व प्रशंसकों की यादों में जिंदा रहेंगे कवि केदारनाथ सिंह, ऐसे बीती उनकी जिंदगी
केदारनाथ सिंह का जन्म केदारनाथ सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चकिया में हुआ था। उनकी हाई स्कूल से लेकर एमए तक की शिक्षा बनारस में हुई। 1964 में उन्होंने ‘आधुनिक हिंदी कविता में बिंब विधान’ विषय पर पीएचडी की। बता दें कि वह छात्र जीवन से ही कविता लिखने के बहुत शौकीन थे। उनका पहला कविता संग्रह 'अभी बिल्कुल अभी' साल 1960 में प्रकाशित हुआ था।