इंटरटेनमेंट में कुत्ते की मुख्य भूमिका थीकुछ ऐसे बेज़ुबान जानवर भी है जिन्होंने फ़िल्मो में मौजूदगी से चार चाँद लगाये. मिलिए कुछ ऐसे ही सुपरस्टार जानवरों से.

1. टफ़ी

"कबूतर जा-जा-जा" सुनते ही 'मैंने प्यार किया' का खूबसूरत सफ़ेद कबूतर याद जाता है. इस फ़िल्म के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट से चार कबूतर ख़रीदे और ट्रेनिंग के लिए एनिमल ट्रेनर के पास भेज दिया. तकरीबन तीन महीने तक ट्रेनिंग चली. इन कबूतरों का नाम हैंडसम रखा गया. फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इन कबूतरों को मुंबई के चांदीवली स्टूडियो में आज़ाद कर दिया गया लेकिन अक्सर ये कबूतर राजश्री के ऑफिस आ जाया करते थे.

3. बजरंगी

1985 की हिट फ़िल्म 'तेरी मेहरबानियाँ' में मुख्य किरदार मोती नाम के कुत्ते का था, जो अपनी मालिक के खून का बदला दुश्मनो से लेता है. असल में उस कुत्ते का नाम ब्राउनी था. फ़िल्म के लिए ब्राउनी की बहुत ट्रेनिंग हुई थी. फ़िल्म के निर्माता बताते है कि "ब्राउनी बहुत ही बेहतरीन कलाकार था. मैं तेरी मेहरबानियाँ फ़िल्म का रीमेक बनाना चाहता हूँ बशर्ते ब्राउनी जैसा जाए कोई मिले". उसके ट्रेनर शंकर नारायण ने बताया, "कुत्तों की ज़िन्दगी 12 - 15 साल होती है. अब ब्राउनी इस दुनिया में नहीं रहा."


Posted By: Satyendra Kumar Singh