एक साल के मासूम ने सीट पर मारा पैर, तो पूरी फैमिली को फ्लाइट से निकाल बाहर किया
अमेरिकन एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स का बहुत अच्छे से खयाल रखती हैं, यह बात तो सुनी थी। वैसे लेटेस्ट कई मामलों को देखकर कहना पड़ेगा कि पैसेंजर्स की छोटी सी गलती पर भी वहां की एयरलाइंस कंपनियां उसका बोरिया बिस्तरा उठाकर उसे जहाज से बाहर फेंकने में जरा भी देर नहीं लगातीं।
मासूम ने अगली सीट पर मारा पैर तो महिला यात्री ने मचा दिया हंगामा
Tamir Raanan और उनकी पत्नी Mandy Ifrah अपने एक साल के बेटे ईडन और दो फैमिली मेंबर्स साथ जेटब्लू की फ्लाइट द्वारा फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क जा रहे थे। बेटा ईडन अपनी मां की गोद में बैठा। शाम की फ्लाइट लेट होने से उनका बच्चा कुछ इरीटेट हो रहा था। मां मैंडी उसकी दूध की बोतल निकालने लगी, तभी चिड़चिड़ाए ईडन ने आगे वाली सीट पर जोर से पैर मार दिया। नादान बच्चे की इतनी मामूली सी हरकत पर अगली सीट पर बैठी महिला आपे से बाहर हो गई। उसने मैंडी से कहा कि तुम्हें अपने बच्चे के पैरों को काबू में रखना चाहिए। न्यूयॉर्क पोस्ट को मैंडी ने बताया कि वो सॉरी बोलती रही और कहती रही कि वो बच्चा है और मैं उसे कंट्रोल करने की पूरी कोशिश कर रही हूं, लेकिन सामने वाली महिला यात्री ने इतना हंगामा किया कि फ्लाइट स्टाफ ने हमें प्लेन से उतरने को कहा। टामिर और मैंडी ने फ्लाइट स्टाफ की पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। ये वीडियो देखने के बाद से तमाम लोग जेटब्लू एयरलाइंस को ऑनलाइन कोसने में जुटे हैं।
3 इडियट्स का फुंगसुक वांगडू नहीं बल्कि वागंचुक है असली इंजीनियर, जिसने बना डाला है आर्टीफीशियल ग्लेशियरनन्हें से बच्चे की मामूली सी हरकत पर महिला यात्री द्वारा किए हंगामे के बाद जेटब्लू एयरलाइंस ने उस यात्री को समझाने बुझाने की बजाय इस फैमिली को ही प्लेन से उतार दिया। टामिर और मैंडी ने उनके साथ हुई इस घटना का वीडियो बनाकर उसे दो पार्ट में यूट्यूब पर डाल दिया। पहले पार्ट में दिख रहा है कि इस फैमिली ने जब फ्लाइट स्टाफ के कहने पर प्लेन से उतरने से मना किया तो अटेंडेंट ने उन्हें डिस्कशन के लिए प्लेन से बाहर आने को कहा। दूसरी क्लिप में दिखा कि प्लेन से उतारे जाने के बाद परेशान फैमिली इसका कारण पूछती रही और उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
हवाई जहाज को तोड़कर बना डाला दुनिया का सबसे खूबसूरत होम फर्नीचर
टामिर और मैंडी की प्रॉब्लम यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि जेटब्लू फ्लाइट ने उन्हें तो फ्लोरिडा में उतार दिया, लेकिन उनका सामान न्यूयॉर्क पहुंच दिया और वो सामान छुड़वाने के लिए उन्हें 500 डॉलर एक्स्ट्रा भरने पड़े। इसी दौरान खबरें आ रही हैं कि जेटब्लू एयरलाइंस ने टामिर और मैंडी फैमिली को अपनी सर्विस के लिए बैन कर दिया है। हालांकि एयरलाइंस ने इस फैमिली को प्लेन से उतारे जाने के पीछे दूसरा ही कारण बताया। कंपनी का कहना है कि बच्चे की हरकत के कारण नहीं बल्कि खराब बातचीत और स्टॉफ को धमकाने के कारण उन्हें प्लेन से उतारने को फैसला लिया गया। खैर जो भी हो, लेकिन फ्लाइट के भीतर के ये वीडियो वायरल हो रहे हैं।
sourceInternational News inextlive from World News Desk