बीते साल मलेशिया एयर लाइंस के विमान एमएच 17 के हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को एक साल बाद भी न्‍याय का इंतजार है। अब भी कईयों के शव नहीं मिले हैं।


पिछले साल पूर्वी युक्रेन के ऊपर से जा रहे मलेशिया एयर लाइंस के विमान को गिरा दिया गया था। विमान में सवार सभी 298 लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गयी थी। इनमें विमान के और चालक दल के सदस्य सब शामिल थे। हादसे के लिए कौन जिम्मेदार था और उसे कब सजा मिलेगी इस बारे अब भी मरने वालों को अब भी फैसले के बाद न्याय पाने का इंतजार है।   


इस बीच हादसे की बरसी पर नीदरलैंड और यूक्रेन में हादसे में जान गंवाने वालों की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो निसंदेह एनके परिवार और मित्रों के लिए पीड़ा भरा अवसर साबित होने वाला है। इनमें से कई को उम्मीद है कि शायद अब भी उनके अपनों के कुछ अवशेष मिल सकते हैं। विमान में यात्रा कर रहे ब्राइस और उनकी गर्लफ्रेंड के इस आयोजन के बाद सप्ताहंत में फ्यूनरल करने के बारे में सोच रहे उनके पिता सिलेंस फ्रेड्रिक्स का कहना है कि उन्हें बस अपने बच्चों के 19 छोटे छोटे टुकड़े मिले वो अब उनके शेष अवशेष के लिए इंतजार नहीं करना चाहते।

युक्रेन में दुर्घटनास्थल के पास के गांव हराबोव को फूलों और खिलौनों से चिन्हित कर दिया गया है। ये हादसे में मरने वाले उन बच्चों की याद में है जो विमान में सवार थे। उस स्थान से केवल 300 मीटर दूर रहने वाले एलेंक्जेंडर परवरजेव का कहना है कि भगवान ना करे ऐसा दोबारा किसी और के साथ हो। वे इस हादसे में मरने वालों के लिए काफी खेद महसूस करते हैं।  ये हादसा पूर्वी यूक्रेन में सरकारी बलों और रूसी अलगाववादी विद्रोहियों के बीच संघर्ष मे एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है। इस लड़ाई में अब तक 6500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। रेडियो इंटरसेप्टस, गवाहों, वीडियो और तस्वीरों के आधार पर पश्चिमी सरकारों का मानना है कि ये कार्य विद्रोहियों ने रूसी BUK मिसाइल की मदद से विमान को मार गिराया था।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth