Russia Ukraine crisis: पुतिन से बातचीत हुई फेल तो, थर्ड वर्ड वार तय : जेलेंस्की
कीव (आईएएनएस)। कीव पर रुसी सेना द्वारा किये जा रहे आक्रमण पर जेलेंस्की ने कहा मैं हर तरह से पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं। मैं पिछले दो साल से यह प्रस्ताव रखता आ रहा हूं क्योंकि बातचीत के बिना युद्ध नहीं रुकेगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार रात को सीएनएन से बात करते हुए बताया कि हमने हमेशा बातचीत पर जोर दिया है और शांति के समाधान की पेशकश की है। मैं चाहता हूं कि अब हर कोई मेरी बात सुने, खासकर मॉस्को वाले। अब मिलने का और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और उसको न्याय दिलाने का समय है। उन्होंने बातचीत की कुछ शर्तें भी रखी हैं जिसमें युद्ध खत्म करना, सुरक्षा की गारंटी, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता की बहाली, और देश के लिए वास्तविक सुरक्षा को शामिल किया है। यूक्रेन होता नाटो का सदस्य, तो नहीं होता युद्ध
यूक्रेन के नेता ने कहा कि अगर यूक्रेन नाटो का सदस्य होता, तो कोई भी युद्ध नहीं होता। मैं अपने देश और अपने लोगों की सुरक्षा की गारंटी चाहता हूं। अगर नाटो के सदस्य देश हमें अपने में मिलाना चाहते हैं तो तुरंत मिलाएं, क्योंकि यहां हर रोज लोग मर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा, 24 फरवरी को अटैक शुरू होने के बाद से नाटो से मिली सहायता के लिए आभारी हैं। जब जेलेंस्की से पूछा गया कि पिछले 26 दिनों से माहौल कैसा है तो उन्होंने कहा कि वह वो सब कुछ कर रहे थे जो यूक्रेन में हर कोई कर सकता था। उन्होंने सीएनएन को बताया कि हमने अपने देश की रक्षा के लिए अपनी टीम बनाई है। जेलेंस्की करते हैं प्रार्थनाजेलेंस्की ने यह स्वीकार किया कि लगातार इतनी बड़ी संख्या में बच्चों और लोगों को खोना उनका सबसे कमजोर हिस्सा है। मैं मारे गए लोगों कि इस सूचना के साथ जब सोने जाता हूं तो नए नुकसान को रोकने के लिए प्रार्थना करता हूं ताकी दोबारा यह परिणाम ना हो। हम अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं।