श्राद्ध पक्ष को पितृ पक्ष भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष मे हमारे पूर्वज पृथ्‍वी पर आते है। पुराणों मे कहा गया है कि अगर मृत्‍यु के बाद भी उनके मन में कुछ अधूरी इच्छाएँ रह जाती है तो वो उन्‍हें पूरा करने की चेष्‍ठा करते है। आज हम आप को कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनसे आप जान सकते हैं कि श्राद्ध पक्ष के दौरान कहीं पितरों की आत्‍माएं आप से अपनी अधूरी कामनाएं तो नही पूरी करवाना चाहती है।


1- स्वपन मे पूर्वजों को देखनाश्राद्ध पक्ष के दिनों मे सोने के दौरान अगर आप को अपने स्वपन में पूर्वज दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि वे आपको अपने होने का अहसास दिला रहे हैं। 2- सांप दिखाई देनास्वपन मे अगर आपको सांप दिखाई देता है तो समझ जाना चाहिए कि आपके पीतर आपसे कुछ कहना चाहते हैं। ऐसा तब होता है जब वे आपसे बात करना चाहते हों। 3- आसपास किसी को महसूस करना इन दिनो अगर अक्सर आप को यह एहसास होता है कि आप के आसपास कोई है या कोई अपने होने का एहसास करता है तो समझ जाना चाहिए कि आपके पीतरों की आत्मा आपके पास है। ऐसा तभी होता है जब वह आपके साथ समय बिताने की इच्छा रखते हों।4- बर्तनों का गिरना
श्राद्ध पक्ष के दिनों मे रात में बिना किसी वजह के अगर बर्तन गिरते हैं तो समझ जाइए कि आपके पूर्वज आपसे बात करना चाहते है।5- परिजनों का बीमार होना


श्राद्ध पक्ष के दौरान अगर आपके घर मे कोई बीमार होता हैं तो आप यह जान लें कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं। अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए आपको प‌ितरों की पूजा करनी चाह‌िए। ब्रह्मणों को भोजन कराने से भी पूर्वजों की आत्मा का शांति मिलती है।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra