परमवीर चक्र विजेताओं को जानेंगे स्टूडेंट्स
जेएनयू, डीयू से होगी शुरूआतस्टूडेंट्स फॉर सोल्जर्स विद्या वीरता अभियान नाम से चलाए जा रहे इस कैंपेन की शुरुआत जेएनयू, डीयू, जामिया मिलिया इस्लामिया से हो रही है। शुरूआती तौर पर यहां के कैंपस में परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीरें लगाई जाएंगी। इसके बाद अन्य यूनिवर्सिटी, कॉलेज और हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में इन वीर योद्धाओं के नाम से वॉल बनाई जाएगी। जिसमें इन हीरोज की तस्वीरें होंगी। मंत्रालय ने इस कैंपेन में कम से कम 1000 शिक्षण संस्थानों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मंगलवार को दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में इस कैंपेन की शुरूआत की गई।लॉन्च की थी वीरगाथा कॉमिक्स
गौरतलब है कि पिछले साल एआरडी मिनिस्ट्री ने नेशनल बुक ट्रस्ट के साथ मिलकर वीरगाथा सीरीज लॉन्च की थी। इसमें परमवीर चक्र विजेताओं की वीरगाथाएं कॉमिक्स की शक्ल में हैं। इसका मकसद परमवीर चक्र विजेताओं की बहादुरी की विरासत से आने वाली पीढिय़ोंं को प्रेरणा देना है। इस वीरगाथा में 21 परमवीर चक्र विजेताओं का जिक्र था।
National News inextlive from India News Desk