कुछ बातें जो शादीशुदा जोड़ों को जाननी ही चाहिए
अपनी सासू मां को पटा कर रखें लड़कियां
जीहां लड़कियों को ये सबसे पहले जान लेना चाहिए कि अगर आप शादी करके जा रही हैं तो सासू मां से रिश्ता बना कर रखें वरना बिना शक आपकी जिंदगी दुश्वार होने वाली है। शादी के पहले भले ही आपका होने वाला जीवन साथी आपकी हर अदा पर और काम करने की काबलियत पर सौ बार फिदा होता रहा हो पर शादी के बाद उसे अपना घर और खाना सबकुछ बिलकुल वैसा चाहिए जैसा उसकी मां करती रही है। यानि जाने अनजाने आपके मुकाबले में आ खड़ी होती हैं सासू जी तो उनको बस में करिए।
लड़कों दो पाटों में पिसने को हो जाइए तैयार
भले ही आप कितने बड़े ही जियाले क्यों ना हों आपको अपनी पत्नी और मां के बीच खड़े होने और किसी एक को सही या गलत प्रूव करने के लिए अलग ही किस्म की हिम्मत चाहिए होगी। किसी एक को चुनने की कोशिश या दो पाटों के बीच पिसना सो आर यू रेडी गाइज।
पति की नैनी बनने को रहिए तैयार
नहीं सीरियसली ज्यादातर पेरेंटस यही सोचते और करते हैं कि आपके जीवनसाथी में जो भी बुरी आदतें हैं वो शादी के बाद छोड़ देगा क्योंकि हर लड़की की जिम्ेदारी समझी जाती है कि वो अपने पति को सुधारे। मतलब आमतौर पर पेरेंटस बेटों की शादी करके उसको बहु के हवाले करके आजाद हो जाते हैं कि अब बहु समझे, कमाल है इतने साल में जो काम वो नहीं कर पाए वो अभी आई बहू कैसे करेगी।
पति हिसाब किताब दें मांगे नहीं
भई लड़कों अब आप बन गए हैं पति सो आपका दायित्व है कि पत्नी को एक एक पैसे का हिसाब दें पर याद रखें भूल कर भी उससे हिसाब मांगने की गलती ना करें वरना नतीजों के जिम्मेदार आप खुद होंगे।
बराबरी की बात रसोई से बाहर ही रखें
जी मैडम आप गर्लफ्रेंड या मंगेतर से अब पत्नी बन चुकी हैं और औरत मर्द को बराबर समझने का दावा करने वाला ब्वॉयफ्रेंड अब आपका पति है और वो ये बराबरी किचन में नहीं स्वीकार करता। खाना बनाना और अच्छा बनाना आपका काम है अगर पति किचन में गया और जला हुआ टोस्ट भी आपके लिए लाया तो ये उसका अहसान होगा कि उसने कोशिश की वरना खाना बनाना तो आपकी ड्यूटी है।
मम्मा सब जानती हैं
क्या आपको पता है कि आपकी पत्नी की मां आप दोनों की लाइफ में होने वाली हर बात से वाकिफ है क्योंकि बेगम को मां से सब शेयर करने की आदत है। आप मोजा कहां फेंकते हैं या सोते हुए खरार्टे लेते हैं सब आपकी सासू जी जानती हैं। अरे अरे पर अगर आप सोच रहे हैं कि आप भी अपनी बेगम से जुड़े राज अपनी मां से शेयर कर सकते हैं तो बाज आ जाइए वरना आपके बेडरूम और अखाड़े में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा।
पति के माता पिता है परिवार का हिस्सा पर आपके पेरेंटस हैं बस मेहमान
जी हां ये सच है किसी भी लड़की के सास ससुर उसके परिवार का हिस्सा होते हैं और उसकी जिम्मेदारी भी पर उसके माता पिता मेहमान बन कर ही घर में आ सकते हैं क्योंकि ससुराल तो लड़की आती है, लड़का थोड़ी जाता है। तो आपको बहु होते हुए खुद को बेटी साबित करना होता पति देव तो हमेशा जमाई राज रहेंगे उन्हें अपने सास ससुर का बेटा बनने की क्या जरूरत है।
फैसला भी आपका और सॉरी भी आपकी
शादी में ये एक सबसे मजेदार सच है कि एक कामयाब शादी में बहस जितनी भी आखिरी फैसला पति का ही होता है। यानि उसने जो कहा वो ही होगा। तो लड़कों आप इस पर खुश हो सकते हैं, लेकिन याद रखिए हो भले ही आपके मन की पर बहस के बाद रूठी हुई बीबी को मनाने के लिए सॉरी भी आपको ही बोलनी होगी। बहस किसी भी वजह से हो औश्र किसी की भी गलती पर हो माफी तो आप ही मांगेगे।