फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि, माइनिंग व पावर सेक्टर में बढ़ोतरी से उछाल
नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने में मैन्युफैचरिंग सेक्टर में 0.8 प्रतिशत की विकास दर रही। 2021 की फरवरी में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में 3.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।एक वर्ष पहले विकास दर में गिरावटअप्रैल से फरवरी 2021-22 के दौरान विकास दर 12.5 प्रतिशत दर्ज की गई। तुलनात्मक वर्ष यानी एक वर्ष पहले समान अवधि में यह विकास दर 11.1 प्रतिशत सिकुड़ गई थी।मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आई तेजी11 महीनों की अवधि के दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने 12.9 प्रतिशत की विकास दर दर्ज की है। वहीं तुलनात्मक वर्ष यानी एक वर्ष पहले समान अवधि में यह दर 12.5 प्रतिशत गिरावट की रही थी।