अब Facebook-Whatsapp पर पहचान छिपाकर कर सकेंगे पोस्ट और चैट, दुनिया की पहली Faceless App करेगी यह कमाल
बेंगलुरु (एएनआई / बिज़नेसवायर इंडिया)। जरा सोचिए गुमनाम रहकर सोशल मीडिया पर चैट या पोस्ट करना कितना अलग अनुभव होगा। या फिर फ्रेंड्स अपनी आइडेंटिटी बिना बताए किसी सवाल के बारे में क्या अनोखा सोचते हैं या उनकी क्या राय है या फिर वह इस पर क्या कमेंट या पोस्ट करते हैं। यह ऑप्शन सोशल मीडिया लवर्स के लिए काफी मजेदार नजर आते हैं। वैसे बता दें कि अब एक आप एंड्रॉयड एप फेसलेस चैट के द्वारा ये सभी फीचर्स आपको उपलब्ध कराए जा रहे हैं..
सभी पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कर सकेंगे फेसलेस चैट
यह ऐप फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और स्नैप चैट के साथ काम करती है। साथ ही इस एप के द्वारा यूजर्स गुमनाम रहकर सोशल पोस्ट भी कर सकते हैं और उनमें तमाम लिंक भी शेयर कर सकते हैं। इन पोस्ट पर तमाम दूसरे यूजर्स अपनी आइडेंटिटी बिना बताए कमेंट या मैसेज भी कर सकते हैं। हां एक और बात फेसलेस चैट ऐप को बेहतर बनाए रखने के लिए इसमें एक लॉजिक लगाया गया है कि जैसे ही चैट पर शेयर किए गए लिंक एक्सपायर होंगे वह हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे।
दिल में छिपी हर बात होगी शेयर
किसी को भी आश्चर्य नहीं होगा कि इन फीचर्स के कारण सोशल नेटवर्किंग लवर्स के लिए फेसलेस चैट ऐप बहुत पॉपुलर हो रही है। तभी तो इस एप पर यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। खास बात यह भी है कि इससे जुड़ने वाले यूजर्स एकदम इमानदारी से भरे हुए पोस्ट और कमेंट में यकीन करते हैं और ऐसा करने के लिए वह गुमनाम रहना ही पसंद करते हैं।
फेसलेस चैट के को-फाउंडर और सीईओ Sulaiman Mmd ने बताया है कि हमारा उद्देश्य ऐसी तकनीकों को विकसित करना है जो सोशल मीडिया के उपयोग से लोगों को और भी करीब ला सकें। उनके मुताबिक सोशल नेटवर्क पर सबसे कॉमन और ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फीचर है 'स्टोरीज'। दुनिया भर के सोशल नेटवर्क्स पर हर रोज लगभग 1.6 बिलियन से ज्यादा स्टोरीज अपलोड की जाती हैं, और हम उन स्टोरीज को और भी ज्यादा इंटरएक्टिव, क्रिएटर और बेहतर बनाना चाहते हैं।
यूजर्स को मिल रहा मनचाहा फीचर
फेसलेस चैट के सीईओ ने यह भी बताया, कि आजकल फेसलेस चैट एप सोशल मीडिया यूजर्स को जो सुविधा दे रहा है, उसकी वाकई बहुत डिमांड है। हालांकि बहुत सारे लोगों को इस बात से परेशानी होगी कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी आईडेंटिटी रिकवर की जा सकती है, फिर भी हम सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में एक ऐसा तरीका उपलब्ध करा रहे हैं, जो बहुत अच्छे से डिजाइन की गई है, यूज करने में आसान और मजेदार है, साथ ही उसके इस्तेमाल से नैतिक-अनैतिक जैसे किसी सिर दर्द से बचा जा सकता है।
बता दें कि फेसलेस चैट ऐप सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में यूजर्स के बीच के इंटरैक्शन के लिए बिल्कुल नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें आसान लिंक के द्वारा यूजर्स आपस में इंटरेक्ट कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि फेसलेस चैट ऐप शेयरेबल लिंक्स का इस्तेमाल करती है, यानि सिर्फ एक लिंक के द्वारा यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस या स्नैपचैट स्टोरी को और भी इंटरएक्टिव और मजेदार अंदाज में लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इन स्टोरीज पर ऑनलाइल फ्रेंड्स से लेकर तमाम यूजर्स बिना अपनी पहचान बताए दिल खोलकर कमेंट कर सकते हैं, यानि कि ऐसी पोस्ट पर मजेदार कमेंट के साथ ही आंखें खोल देने वाली बातें सामने आ सकती हैं।