'Buy' बटन के साथ Stripe और facebook बने पार्टनर
फेसबुक पोस्ट पर दिखेगा
एक रिपोर्ट के अनुसार यह 'Buy' बटन इस तरह डिजाइन किया गया है. कि यदि यूजर्स कोई सामान या सर्विस को खरीदना चाहता है, तो उसे यह एड के जरिये दिखाई देगा. इसके साथ ही यह फेसबुक पोस्ट पर भी देखा जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट का कहना है कि स्ट्राइप टेक्नोलॉजी इस 'Buy' बटन को पूरी तरह से सपोर्ट और हैंडल करेगा. आपको बता दें कि यह पार्टनरशिप उस समय हुई जब फेसबुक ने PayPal के एक्स प्रेसीडेंट डेविड मार्कस को एप्वाइंट किया है. जो कि सोशल नेटवर्किंग प्रोड्क्टस के हेड हैं.
Stripe के और हैं पार्टनर
हालांकि Stripe इससे पहले एप्पल, ट्विटर और चाइनीज डिजिटल पेमेंट सर्विस एलीपे के साथ पार्टनर बना हुआ है. Stripe कंपनी ने एप्पल के पे मोबाइल पेमेंट सर्विस के साथ डील की हुई है. इसके अलावा फेसबुक भी इंडिव्यूजली कई कंपनीज के साथ पार्टनरशिप में है. फेसबुक का कहना है कि वह अपने यूजर्स की क्रेडिट और डेबिट कार्ड की इंफार्मेशन अन्य एडवरटीजमेंट कंपनी के साथ शेयर नहीं करेंगे.