फेसबुक ने आईओएस और एंड्रॉयड एप से चेट फीचर हटाने का डिसीजन ले लिया है. इस फीचर हट जाने से यूजर्स को स्‍टेंडअलोन मेसेन्‍जर एप डाउनलोड करना होगा. कंपनी ने यह स्‍टेप फेसबुक मेसेन्‍जर एप को यूजर्स के बीच में पॉपुलर बनाने के लिए लिया है. इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने फेसबुक मेसेन्‍जर के नाम से एक चेट एप भी अवेलेबल कराई है.


कैसे काम करती है फेसबुक चेट

फेसबुक चेट एक स्टेंडअलोन एप है्. इस एप को एंड्रॉयड फोन्स में गूगल प्ले स्टोर और आईफोन में आईट्यून्स से डाउनलोड किया जा सकता है. एप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को सिर्फ फेसबुक अकांउट के यूजर क्रेडेन्शियल्स प्रोवाइड करने होंगे.पढें: फेसबुक ने लांच किया आई एम वोटर फीचरडेस्कटॉप वर्जन से नही हटेगी चेटकंपनी ने चेट फीचर को इस एप से हटाने का फैसला नही लिया है. इसलिए डेस्कटॉप यूजर्स इस फीचर को आसानी से यूज कर पाएंगे. हालांकि कपंनी ने डेस्कटॉप के लिए भी एप अवेलेबल कराई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh