एंड्रॉयड और आईओएस एप से गायब होगा फेसबुक चेट फीचर
कैसे काम करती है फेसबुक चेट
फेसबुक चेट एक स्टेंडअलोन एप है्. इस एप को एंड्रॉयड फोन्स में गूगल प्ले स्टोर और आईफोन में आईट्यून्स से डाउनलोड किया जा सकता है. एप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को सिर्फ फेसबुक अकांउट के यूजर क्रेडेन्शियल्स प्रोवाइड करने होंगे.पढें: फेसबुक ने लांच किया आई एम वोटर फीचरडेस्कटॉप वर्जन से नही हटेगी चेटकंपनी ने चेट फीचर को इस एप से हटाने का फैसला नही लिया है. इसलिए डेस्कटॉप यूजर्स इस फीचर को आसानी से यूज कर पाएंगे. हालांकि कपंनी ने डेस्कटॉप के लिए भी एप अवेलेबल कराई है.