Alert! फेसबुक डिलीट कर देगा आपकी सारी फोटो, 7 जुलाई तक डाउनलोड करें ये App
तो डिलीट हो जाएंगी आपकी प्राइवेट फोटो
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक हमेशा ही अपने नए एप की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए मेन एप में कई फीचर्स को बंद करता आया है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने जा रहा। फेसबुक ने यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू किया है जिसमें लोगों से 7 जुलाई से पहले Moments एप इंस्टॉल करने को कहा गया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फेसबुक पर 'फोटो सिंक' फीचर के जरिए अपलोड किए गए आपके सभी प्राइवेट फोटो और एल्बम डिलीट हो जाएंगे।
कैसे बचाई जाएंगी फोटोज
फेसबुक ने पिछले साल Moments एप लॉन्च किया था। इस एप में अपलोड किए गए प्राइवेट फोटोज को फेसबुक दोस्तों के साथ शेयर करने का ऑप्शन होता है। ऐसे में यदि यूजर्स को अपनी सभी फोटोज सेव रखनी हैं तो यह एप इंस्टॉल करना होगा। जिन्हें यह एप डाउनलोड नहीं करना है तो उसके लिए फेसबुक ने एक तरीका बताया है। इसके तहत 7 जुलाई से पहले फेसबुक प्रोफाइल से सभी एल्बम की फोटोज को Zip फाइल के जरिए कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। इस फीचर को खत्म करने के पीछे फेसबुक का अपना हित है, क्योंकि कंपनी अब लोगों को अपना 'Moments' एप यूज कराना चाहती है।
मैसेंजर के साथ भी खेला था खेल
इससे पहले फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप के साथ भी यही किया था। यूजर्स पहले फेसबुक एप से ही अपने फ्रेंड्स को मैसेज करते थे। बाद में कंपनी ने मैसेंजर एप लॉन्च किया जिससे सिर्फ चैटिंग ही की जा सकती है। शुरुआत में यूजर्स ने इस एप में कोई दिलचस्पी नहीं ली। तब फेसबुक ने अपने मोबाइल एप से मैसेज फीचर हटा लिया जिससे यूजर्स को ना चाहते हुए भी मैसेंजर एप डाउनलोड करना पड़ा।