रिपोर्ट : भारत में सबसे पॉपुलर ऐप हैं वॉट्सऐप और फेसबुक
ऐसी है जानकारी
बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स की सूची में फ्लिपकार्ट, यूसी ब्राउजर और अन्य ऐप भी शामिल हैं। इस तरह की रिपोर्ट को 'विचएप' ऐप ने जारी किया है। 'विचएप' के अनुसार इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टॉप 5 सक्रिय ऐप को चुना गया है। इन टॉप 5 सक्रीय ऐप में शामिल हैं ट्रू-कॉलर, यूसी ब्राउज़र और फ्लिपकार्ट।
इन्होंने जारी की रिपोर्ट
नए ऐप को खोजने में यूजर्स की मदद करने वाला ये 'विचएप' अपनी रिपोर्ट में बताता है कि इसके प्लेटफॉर्म से यूजर्स ने करीब 20 हजार ऐप डाउनलोड किए हैं। यूजर्स की ओर से डाउनलोड किए गए इन ऐप्स में एमएक्स प्लेयर्स, कैंडी क्रैश, ऐपलॉक और नौकरी डॉट कॉम सरीखे ऐप्स प्रमुखता के साथ शामिल हैं।