Facebook ने अनवेल किया 'paper'
फेसबुक ने ब्लॉगस्पॉट पर बताया कि 'पेपर' इमर्सिव डिजाइन(ऐसी डिजाइन जो इतनी खूबसूरती से डिजाइन प्रेजेंट करेगी कि वो एकदम रियल लगेगी ) और फुल स्क्रीन के साथ डिस्ट्रैक्शन फ्री लेआउट्स से स्टोरीटेलिंग को और भी सुंदर बनाएगी.ये एप 3फरवरी से आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा. पेपर स्टोरीज और थीम्ड सेक्शंस को इस तरह से प्रेजेंट करेगा जिससे यूजर न्यूज हेडलाइन्स से फूड, फूड से स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स से साइंस जैसे वैराइटी टॉपिक्स को फॉलो कर सकेंगे. इसकी टाइल्ड फेसबुक डिजाइन है जो यूजर को अलाउ करेगी कि वो डिस्प्ले को पर्सनल फेसबुक फीड के साथ कस्टमाइज कर सकेंगा. पोस्ट में ये भी लिखा है कि हर सेक्शन में जानी-मानी पब्लिकेशंस और उभरती आवाजों का रिच मिक्स मिलेगा.
पेपर के पार्टनर्स का नाम नहीं बताया गया है पर फेसबुक पर रिलीज किए गए वीडियो में एक यूजर को द न्यूयॉर्क टाइम्स, टाइम मैगजीन, यूएसए टूडे, द हफिंगटन पोस्ट और कई दूसरी साइट के आर्टिकल्स और कंटेंट को स्क्रॉल करते हुए दिखाया गया है.फेसबुक ने ये भी कहा कि पेपर एप में स्टोरीज को बेस्ट तरीके से दिखाने के लिए स्टोरीटेलिंग और शेयरिंग को रीइमैजिन किया गया है.
इस एप में स्टोरीज टच पर रिस्पॉन्ड करेंगी जिससे यूजर सिंपल नैच्युरल मूवमेंट्स से किसी भी स्टोरी को पिक या थंब कर सकता है. इसके अलावा फोन को टिल्ट करके हाई रिजॉल्यूशन पैनारॉमिक फोटोज को एक कोने से दूसरे कोने तक देखने के साथ-साथ फेसेस और इंपॉर्टेंट डीटेल्स का क्लोजअप भी देख सकता है. इस एप से फुल स्क्रीन वीडियोज देखे जा सकते हैं. इसके अलावा इस एप से किसी भी ट्रस्टेड पब्लिशर्स के आर्टिकल्स को स्पॉट करना हो गया है आसान और इसकी हेल्प से यूजर ये ईजिली डिसाइड कर सकता है कि उसे क्या पढ़ना और देखना है. बलॉग में ये भी बताया गया कि अपनी स्टोरी को बताने और शेयर करने से पहले यूजर उनका लाइव प्रीव्यू देख सकेंगे जिससे आप जान सकेंगे कि आप जो फोटो या पोस्ट शेयर करने जा रहे हैं वो असल में कैसा लग रहा है.एक रीसेंट रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि फेसबुक क्यूरेटर्स को हायर कर रहा है जो फेसबुक के एल्गोरिदमिक मेथड्स को ठीक से बैलेंस करके सके जिससे बेहतर कंटेंट डिलिवर किया जा सके.