जल्द ही 'फेसबुक पेपर' देगा न्यूज
सीनेट के अकार्डिंग ये 'पेपर' स्पेसेफिकली मोबाइल प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है जो फेसबुक स्टेटस अपडेट्स और फ्लिपबोर्ड जैसी पार्टनर मीडिया कंपनी जैसी डिफरेंट सोर्सेस से कंटेंट को कलेक्ट करेगा. ये एप डिजिटल मैगजीन के फॉर्म में यूजर के इंट्रेस्ट की न्यूज भी उस तक पहुंचाएगा.सोशल नेटवर्किंग जायेंट फेसबुक ने रीसेंट्ली अपने उन तरीकों को बदलने की कोशिश की थी यूजर जिस तरह से इंफॉर्मेशन को रिसीव करता था और इसी डायरेक्शन में फेसबुक ने अपने न्यूज फीड फीचर को मॉडिफाय किया था कि वो मेमेस से ज्यादा से ज्यादा न्यूज आर्टिकल्स को शो कर सके.