सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक ने कहा है कि वह वॉट्स-ऐप को 19 अरब डॉलर में ख़रीद रहा है. इसमें से तीन अरब डॉलर वॉट्स-ऐप के संस्थापकों और कर्मचारियों को दिए जाएंगे.


फ़ेसबुक का ये अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है. वॉट्स-ऐप को हर महीने 45 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. ये उन लोगों के बीच लोकप्रिय है जो एसएमएस पर ख़र्चा करना पसंद नहीं करते हैं.एक बयान में फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग ने वॉट्स-ऐप की सेवा को 'मूल्यवान' बताया है.वॉट्स-ऐप का दावा है कि हर दिन दस लाख लोग उसके साथ जुड़ते जा रहे हैं.शेयरों में गिरावटइस सौदे पर विचार-विमर्श के दौरान वॉट्स-ऐप के संस्थापक जेन कोयूम ने कहा कि वह इस कंपनी को 'स्वतंत्र और स्वायत्त' तरीक़े से चलाना चाहते हैं.वे अब फ़ेसबुक के निदेशक मंडल के भी सदस्य होंगे.उन्होंने एक बयान में कहा, ''मार्क और फ़ेसबुक के साथ जुड़कर हम उत्साहित हैं. हम अपना उत्पाद दुनियाभर में और लोगों तक पहुंचाएंगे.''वहीं ज़ुकरबर्ग का कहना है कि इस सौदे का विचार महज़ 11 दिन पहले आया था.
इधर फ़ेसबुक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत की गिरावट आई है.वॉट्स-ऐप को ख़रीदने से पहले फ़ेसबुक ने साल 2012 में एक अरब डॉलर की लागत से इंस्टाग्राम को ख़रीदा था.ख़बरें ये भी हैं कि फ़ेसबुक ने फ़ोटो मैसेज़िंग सर्विस स्नैपचैट को ख़रीदने के लिए तीन अरब डॉलर की पेशकश की थी.

Posted By: Bbc Hindi