फेसबुक ने देश में मोबाइल इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है. ग्रामीण लोगों और कम आय वालों को नि:शुल्क इंटरनेट सुविधाएं देने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ बड़ा करार किया है. जिससे अब रिलायंस कम्युनिकेशंस और फेसबुक के साझा करार से अब भारतीय उपभोक्ता 30 प्रमुख वेबसाइट पर बिना किसी शुल्क के जा सकेंगे.

30 वेबसाइटों तक नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध
रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ फेसबुक ने देश के एक अरब लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बनाने के लिए यह करार किया है. इसके तहत अब स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी 30 वेबसाइटों तक नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध करायी जायेगी. फेसबुक ये सारी सुविधाएं इंटरनेटडॉटओआरजी ऐप के जरिये देगी. हालांकि यह साफ है कि यह ऐप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोनों पर ही काम करेगा. सबसे खास बात यह है कि इस करार में प्रमुख रूप से, टाइम्स जॉब, बाबाजॉब, ट्रांस्लेटर, आईलर्न, मलेरिया नो मोर, बीबीसी न्यूज, मलाई मलार, मनोरमा न्यूज डॉटकॉम, डिक्शनरी डॉटकॉम, ईएसपीएन क्रिकइंफो, ओएलएक्स, ऐस्ट्रो, क्लियरट्रिप, ऐक्यूवेदर जैसी साइट्स शामिल हैं.

सीरियल से देश भर में उपलब्ध करायी जाएगी
हालांकि देश के इस बड़े करार के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी सर्विस एक सीरियल से देश भर में उपलब्ध करायी जाएगी. सबसे पहले ये सेवाएं रिलायंस उभोक्ताओं को मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, तमिलनाडु व केरल के टेलीकॉम सर्कल में शुरू होंगी. कंपनी सूत्रों के मुताबिक इंटरनेटडॉटओआरजी की शुरुआत से 3g यूजर्स के साथ 2g और कम आय वाले लोग भी कई इंटरनेट से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकेंगे. इस शुरुआत से उपभोक्ता डेटा चार्ज की चिंता किए बगैर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे. सबसे खास बात तो यह है कि अब देश में इंटरनेट की पैठ अधिक बढ़ेगी और शिक्षा, सूचना, व वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में भी इससे नए सामाजिक आर्थिक अवसर खुलेंगे. इस सर्विस की अधिक जानकारी के लिए आप 1800 300 25353 पर कॉल भी कर सकते हैं.

भारत अब एशिया का पहला देश बन गया
जानकारी के मुताबिक यह सर्विस हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू समेत कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. इस नई योजना में फेसबुक ने सिर्फ मैसेंजर और फेसबुक ही फ्री किया है. जिसमें आप फेसबुक पर स्टे्टस इमेज आदि अपलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी पिक्चर को डाउन लोड करना चाहते हैं तो इसके लिए डेटा प्लान की जरूरत पड़ेगी. इसमें फेसबुक की वॉट्सएप सर्विस निशुल्क नहीं है.गौरतलब है कि यह देश में पहली बार है कि जब फेसबुक ने दूसरी वेबसाइटों पर भी नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध करायी है. इससे पहले वह सिर्फ अपनी सेवाएं ही नि:शुल्क या सस्ती दरों पर देती रही है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार वाला भारत अब एशिया का पहला देश बन गया है. जहां पर फेसबुक इस प्रकार की योजना लायी है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh