सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स फेसबुक ने स्‍पैमर को सबक सिखाने के लिये अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. इसके साथ ही फेसबुक ने अपने यूजर्स को सचेत किया है कि वे इस तरह की किसी भी एक्टिविटी को यूज न करें.

2 बिलियन डॉलर जुर्माना
दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक ने बताया कि उसने स्पैमर्स के खिलाफ लीगली स्टेप्स उठा लिये हैं, इसके साथ ही इसमें 2 बिलियन डॉलर का जुर्माना शामिल है. हालांकि अभी तक इसके एक्चुअल फिगर के बारे में कुछ क्लीयर नही हो पाया है. फेसबुक का कहना है कि कुछ लोग हमारी साइट्स के जरिये 'लाईक' की संख्या में इजाफा करके खुद को और अधिक पॉपुलर कर रहे हैं. इसमें कुछ पॉलिटीशियन और प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनीज हैं.

ब्लॉक होगा एकाउंट

फेसबुक साइट के इंजीनियर मैट जोन्स ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि,'हम एक ऐसा प्रोसेस शुरू करने जा रहे हैं, जिसके तहत इस तरह के फेक पर्सन को आसानी से पकडा जायेगा. हम इनके अगेंस्ट उचित कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही उनके एकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया जायेगा, और उनके सभी फेक लाइक्स को एक बार में ही रिमूव कर दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अन्य कई एकेडमिक कम्युनिटी के साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई करेंगे. हमें लगता है कि इस तरह की प्रॉब्लम्स से दूसरी कंपनीज भी जूझ रहीं होंगी.  

लाइक्स की लिमिट होगी तय

जोन्स ने यह भी कहा कि हम इसके अगेंस्ट कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने एक एकाउंट पर लाइक्स के लिये भी लिमिट तैयार करने की योजना बनाली है. इस फैसले से स्पैमर्स के एक्टिविटी का ज्यादा इफेक्ट नहीं पड़ेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि इस तरह की फ्रॉड एक्टिविटी से हम सभी को नुकसान होगा. इसमें पेज ओनर्स, एडवरटाइजर्स, फेसबुक और हमारे यूजर्स शामिल हैं. कंपनी का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म एक रियल कनेक्शन के लिये बनाया गया है और इसमें इस तरह की फेक एक्टिविटी को बाहर निकाल दिया जायेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari