माना जाता है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स का अगर सही से उपयोग किया जाये तो वह किसी के लिये वरदान भी साबित हो सकता है. इसी फेरहिस्‍त में एक जाना-पहचाना नाम है फेसबुक. लेकिन फेसबुक ने जो कारना मा करके दिखाया है उसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. आइये जानें ऐसा क्‍या हुआ...

इमोशंस अपील को किया रिजेक्ट
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक जरूरतमंद पिता से उसका विज्ञापन रिजेक्ट करने पर माफी मांगी है. दरअसल, पिता ने फेसबुक से आग्रह किया था कि वह अपने विज्ञापन के माध्यम से लोगों से उसके दो माह के बेटे के हॉर्ट ट्रांस्प्लॉंट के लिये आर्थिक मदद करने के लिये कहे. हडसन बॉन्ड नामक बच्चे का कार्डियोम्योपैथी नामक हॉर्ट की बीमारी का इलाज चल रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार हडसन के माता-पिता ने फेसबुक पर अपने बीमार बच्चे की तस्वीर पोस्ट कर सर्जरी के लिये 75,000 डॉलर जुटाने में मदद करने का विज्ञापन दिया था.
फेसबुक ने तस्वीर को बताया भयानक
फेसबुक ने विज्ञापन का जवाब यह कहते हुये दिया था कि तस्वीर डरावनी, भीषण या खलबली मचाने वाली है. यह नकारात्मक प्रतिक्रिया को बढ़ावा देती है. सोशल नेटवर्किंग साइट ने जवाब दिया,'दुर्घटनाओं, कार हादसों, मृतकों और क्षत-विक्षत शवों, भूतों, जाम्बी, राक्षस आदि की तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति नहीं है.' हालांकि, फेसबुक ने बाद में माफी मांगी और तस्वीर को साइट पर बने रहने की अनुमति दे दी. हडसन के पिता केविन बॉन्ड ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा,'मैंने न्यूजपेपर्स में फेसबुक की प्रतिक्रिया पढ़ी. उन्होंने मेरे परिवार को हुई असुविधा के लिये माफी मांगी है.' परिवार ने हडसन के हॉर्ट ट्रांस्प्लॉंट के लिये अब तक 30,000 डॉलर की आर्थिक मदद जुटा ली है.  

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari