फेसबुक में Bug से यूजर्स परेशान, भेज रहा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का फेक SMS, कैसे होगा ठीक!
गूगल की ही तरह फेसबुक पर शुरु हुआ टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन, लेकिन निकला फर्जी
गूगल अकाउंट को सेक्योर बनाने के लिए गूगल द्वारा टू वे ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस काफी सालों से किया जा रहा है। ताकि यूजर अपने ऑनलाइन अकाउंट को ईमेल और मोबाइल नंबर से एक साथ जोड़कर खाते को फुल सेक्योर बना सकें। अब ऐसा ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कराने को लेकर फेसबुक की ओर से अपने यूजर्स को पिछले करीब दो हफ्तों से धुंआधार SMS भेजे जा रहे हैं। इन मैसेजेस को देखकर यूजर्स परेशान हैं कि वो क्या करें। कुछ यूजर्स ने इस मैसेज को पढ़कर उस पर रिस्पॉन्ड किया और अपना FB स्टेटस अपेडट कर डाला। हालांकि अब फेसबुक इस मामले पर सफाई देता फिर रहा है।
लोगों के सवालों पर फेसबुक ने दिया ये जवाब
फेसबुक बग के कारण यूजर्स को मिले मैसेज पर जब यूजर्स ने रिस्पॉन्ड किया, तो उनकी प्रतिक्रिया अपने आप ही उनकी टाइमलाइन पर शेयर्ड पोस्ट की तरह दिखाई देने लगी। इससे परेशान यूजर्स ने फेसबुक ने सवाल पूछा कि ये क्या हो रहा है। तब फेसबुक ने सभी यूजर्स से कहा है कि ये सेक्योरिटी मैसेज असली नहीं बल्कि स्पैम हैं और फेसबुक के सर्वर में तकनीक प्रॉब्लम यानि बग के कारण ये मैसेज अपने आप भेजे जा रहे हैं, लेकिन कंपनी ने उस बग को आइडेंटीफाई कर लिया है और एक से दो दिनों में ये प्रॉब्लम पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
WhatsApp पर कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर, ऐप पर यूं दिखा नया पेमेंट फीचर!