फेसबुक ने जन्म के बाद बिछड़ीं दो बहनों को मिलवा दिया है। शेरोन नाम की एक लड़की फेसबुक पर ब्राउजिंग कर रही थी अचानक उसने वहां अपनी तरह दिखने वाली एक लड़की को देखा और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।


कानपुर। केन्याई लड़कियां, शेरोन मैथियस और मेलन लुतेन्यो दोनों जुड़वां बहनें हैं। डीएनए टेस्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। 'डेली मॉनिटर' नाम की एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, अप्रैल 2018 में फेसबुक पर ब्राउजिंग के दौरान शेरोन को उसकी तरह ही दिखने वाली एक लड़की की प्रोफाइल पर नजर पड़ी, जिसके बाद उसने मेलन को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। मेलन ने कुछ समय तक फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन मैसेज के जरिये दोनों के बीच बातचीत जरुर होने लगी। पहले तो दोनों के बीच अकाउंट की प्रमाणिकता को लेकर खूब कहा सुनी हुई क्योंकि दोनों को ऐसा लगता था कि कोई उनका फोटो लगाकर फेसबुक पर फेक आईडी बनाया है। अचानक, दोनों दिसंबर 2018 में काकामेगा टाउन के एक बस स्टॉप पर मिलीं और एक दूसरे को देखकर दांग रह गईं। इसके बाद जल्द ही दोनों की दोस्ती इस हद तक हो गई कि उन्होंने एक-दूसरे को अपने माता-पिता से मिलवाया।ईरान का आरोप, हमारे देश में हुए आत्मघाती हमले में मारे गए 27 सैनिकों के पीछे भी पाकिस्तान का हाथरहस्य सुलझाने के लिए हुआ डीएनए टेस्ट
प्रैल 2019 में, दोनों के परिवारों ने प्रोफेशनली इस रहस्य को सुलझाने का फैसला किया। इसके बाद दोनों का डीएनए टेस्ट हुआ, जिसमें पाया गया कि दोनों जुड़वां बहनें हैं। कहा जाता है कि उनकी मां, ओनयांगो 15 अगस्त, 1999 को गर्भवती होने के दौरान काकामेगा अस्पताल में भर्ती हुई थीं। वह एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली थीं लेकिन जब डिलीवरी के बाद उन्हें होश आया, तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जन्म के वक्त कम वजन होने के कारण जुड़वा बच्चियों को एक सप्ताह के लिए इनक्यूबेटर में रखा गया था। ओनयांगो ने बताया कि उन्हें बार बार यह महसूस होता था कि उनकी जुड़वां बेटियां एक जैसी नहीं दिखती हैं। इसके बाद शेरोन को अपनी बेटी होने का दावा करने वाली ओमीना ने बताया कि उन्होंने ओनयांगो की डिलीवरी के ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त, 1999 को शेरोन को जन्म दिया था। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों आखिरकार बिछड़ीं कैसे?

Posted By: Mukul Kumar