इंटरनेट पर छा जाने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ़ेसबुक अब आईपीओ के ज़रिए पांच अरब डॉलर जुटाने की प्लानिंग कर रही है. बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि फ़ेसबुक 10 अरब डॉलर तक जुटाने का ऐलान कर सकती है.


कहा तो यह जा रहा है कि फ़ेसबुक की शेयर बिक्री किसी इंटरनेट कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा  इनिशियल आईपीओ होगा. आठ साल के फ़ेसबुक को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने शुरु किया था, वेबसाइट के क़रीब 84.5 करोड़ यूज़र्स है. फेसबुक ने पिछले साल एक अरब डॉलर का मुनाफ़ा भी कमाया.खुद का शेयर निकालने की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए फ़ेसबुक ने अमरीकी शेयर बाज़ार बंद होने के बाद सिक्युरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन के पास ज़रूरी डाक्यूमेंट्स जमा किए हैं. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई की साल 2011 में उसकी टोटल इनकम 65 फ़ीसदी बढ़ कर एक अरब डॉलर तक पहुँच गया, जबकि इसी साल उसकी कुल आमदनी 3.71 अरब डॉलर रही थी. इसमें यह भी बताया गया कि  फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग का कंपनी में 28.4 फ़ीसदी का हिस्सा है.
फ़ेसबुक के क़ीमत की बात करे तो रिपोर्टों का कहना है कि ये 100 अरब डॉलर का हो सकता है, लगभग उतनी ही क़ीमत दूसरी अमरीकी कंपनियां अमेज़न और मैक डॉनल्ड की भी है. गौरतलब है कि वेबसाइट फ़ेसबुक अपनी ज़्यादातर कमाई इंटरनेट विज्ञापनों के ज़रिए करती है.

Posted By: Kushal Mishra