फेसबुक मैसेंजर से हर महीने जुड़ते हैं 500 मिलियन यूजर्स
2011 में हुआ था लॉन्च
आपको बताते चलें कि फेसबुक ने अपने इस मैसेजिंग एप को 2011 में लॉन्च किया था. पिछले तीन सालों में जिस तरह से यह एप पॉपुलर हुआ है, शायद ही दूसरा कोई हो. फेसबुक ने स्मार्टफोन यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुये इस मैसेजिंग एप को लॉन्च किया था. गौरतलब है कि इस मैसेजिंग एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फेसबुक एकाउंट होल्डर अपनी आईडी खोले बिना ही फेसबुक फ्रेंड से चैट कर सकते हैं. इसके लिये यूजर्स को सिर्फ मैसेंजर एप डाउनलोड करना पड़ता है, जिसके बाद वह आसानी से चैट कर सकते हैं.
चैटिंग का शानदार एक्सपीरियंस
कंपनी का कहना है कि, हमने पिछले तीन सालों में अपने यूजर्स की सारी जरूरतों का ख्याल रखा है और यह उसी का नतीजा है कि आज हमारे यूजर्स संख्या 500 मिलियन तक पहुंच गई है. फेसबुक मैसजिंग एप स्मार्टफोन यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये आप अपने मैसेज को दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. हालांकि यह काम SMS के जरिये भी किया जा सकता था, लेकिन इस मैसेजिंग एप में ऐसे कई फीचर्स हैं, जो SMS से बढ़कर हैं.' फिलहाल कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वह अपनी स्पीड को और इंप्रूव करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास इस मैसेजिंग एप को पहुंचाने की कोशिश करेंगे.