फेसबुक मैसेंजर पर Spotify म्यूजिक शेयरिंग हुई आसान
मनपसंद गाना करेंगे शेयर
फेसबुक और स्पोटीफाई ने मिलकर म्यूजिक शेयरिंग को आसान बना दिया है। फेसबुक मैसेंजर में आज इन्होंने नया इंटीग्रेशन लांच किया है जिसकी मदद से आप स्पोटीफाई में जाकर प्लेलिस्ट से गाने चुन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।फेसबुक ने अपने मैसेजिंग प्लेटफार्म में नया स्पोटिफाई इंटीग्रेशन जोड़ दिया है। नये फीचर के जरिए दोस्तों के साथ मैसेंजर पर कंवर्सेशन के दौरान प्लेलिस्ट व सॉंगस को साथ शेयर किया जा सकेगा।
कैसे होगी शेयरिंग
मैसेंजर के अंदर ‘More’ सेक्शन में सभी iOS और एंड्रायड यूजर्स को स्पोटिफाई ऑप्शन मिलेगा। इसपर टैप करें और एप में ऐसी जगह पहुंच जाएंगे जहां से शेयर करने के लिए किसी भी चीज को चुना जा सकता है। सांग, आर्टिस्ट या प्लेलिस्ट सेलेक्ट करते ही रेसिपिएंट को मैसेंजर पर पॉपअप दिखेगा और क्लिक करने पर यह प्ले हो जाएगा।इस इंटीग्रेशन की मदद से मैसेंजर के अंदर स्पोटीफाई म्यूजिक को नहीं प्ले किया जा सकेगा लेकिन ट्रैक्स, प्लेलिस्ट्स और आर्टिस्ट को मैसेज के बीच में शेयर कर सकेंगे। एप्स के लिस्ट से सेलेक्ट कर स्पोटीफाई ट्रैक को मैसेज में जोड़ सकते हैं।
एंड्रायड और आईओएस पर उपलब्ध
स्पोटीफाई को सेलेक्ट करने के बाद, मैसेंजर पर शेयर करने के लिए एप को सर्च कर सकते हैं जैसे आर्टिस्ट या सांग के लिए सामान्य तौर पर करते हैं। यदि रेसिपिएंट के डिवाइस में भी स्पोटीफाई एप है तो वे सीधे एप में स्पोटिफाइ कंटेंट को खोल सकते हैं। स्पोटिफाई खोले जाने के बाद शेयर किया गया सांग स्वत: ही प्ले हो सकता है ।यह नया फीचर iOS और एंड्रायड एप के लिए आया है। आप इसे स्पोटिफाइ से सीधे ही मैसेंजर पर शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपको एप के शेयर मेन्यू में जाना होगा।