Facebook के 'lookback' फीचर ने याद दिलाए मेमोरेबल मोमेंट्स
4 फरवरी 2014 को अपने 10 साल पूरे करने की खुशी में फेसबुक अपने यूजर्स के लिए लेकर आया है ये फीचर जो देता है आपको खास एक्सपीरियंस और फील कराता है स्पेशल. इसीलिए ये इंटर्नेट पर भी काफी वायरल हो रहा है. इस फीचर को यूज करके फेसबुक यूजर की फोटेज को फिल्म में कंवर्ट कर देता है. ये फिल्म स्लाइड शो के फॉर्म में नजर आती है. बस फिर क्या है आप चुटकियों में ताजा कर सकते हैं अपनी पुरानी यादें.ऐसे करता है काम ' लुकबैक'इसमें यूजर को एक लिंक https://facebook.com/lookback/ #FacebookIs10 पर जाकर क्लिक करना पड़ता है जिसके कुछ ही टाइम बाद फेसबुक यूजर के शेयर किए गए फोटो, कोट्स और दूसरी चीजों को एक वीडियो के थ्रू सबके सामने प्रसेंट कर देता है.
फेसबुक 'लुकबैक' में एक मिनट का फोटो स्लाएइड शो तैयार किया गया है जिसमें यूजर द्वारा सबसे अधिक लाइक किए गए पोस्टज, सबसे फेवरेट फोटो और सबसे ज्यादा शेयर करने वाले पोस्ट दिखाए जाते हैं.