वेस्टर्न अमेरिका की ऑगडन पुलिस के मुताबिक उताह में एक महोदय ने एक महिला को कथित तौर पर बंदी बना लिया और फिर फेसबुक पर लाइव अपडेट देते रहे. पुलिस ने जब कमरे में घुसने की कोशिश की तो खुद को गोली मार ली. इस पूरे ड्रामे के दौरान उन महोदय ने 6 बार स्टेटस अपडेट किया और उस महिला के साथ की अपनी फोटो भी अपने दोस्तों से शेयर की.


जेसन वाल्देज का नाम भले ही उताह पुलिस के लिए नया ना हो पर उसके द्वारा किया गया यह कारनामा बिल्कुल ही नया था. 36 साल के वाल्देज ने एक महिला को एक मोटेल में होस्टेज बनाया लिया था. मोटेल के बाहर उसे स्वैट टीम ने पूरी तरह से घेर रखा था. होस्टेज का यह ड्रामा लगभग 16 घंटों तक चला. वाल्देज ने पहला स्टेटस 1.23am पर अपडेट किया जिसमे उन्होने अपनी पोजीशन बताते हुए अपने दोस्तों को संदेस दिया कि वह उन सबसे बहुत प्यार करता है.  वाल्देज ने इस बीच एक पोस्ट में अपनी और उस महिला की फोटो भी पोस्ट की. बंधक बनाई गई महिला का नाम वेरोनिका था. फोटो मे महिला परेशान नही दिख रही थी. वाल्देज ने भी भी अपनी पोस्ट्स के जरिये यही बात दोहराई थी.



आश्चर्य की बात है कि वाल्देज ने पूरे घटनाक्रम के बीच की गई छह पोस्ट के अलावा लगभग दर्जन भर नए दोस्त भी बनाए. उसकी फैमिली और दोस्तों ने उसके पोस्ट्स पर 100 कमेंट्स भी दिए. कमेंट्स में कुछ ने उसके सपोर्ट में बोला और कुछ ने उससे सही स्टेप लेने की एडवाइस दी. वाल्देज की हालत अभी गम्भीर है और उन्हे हास्पिटल में रखा गया है.  ऑगडन पुलिस के मुताबिक वाल्देज की क्रिमिनल हिस्ट्री है, जिसमें उसके ऊपर पहले भी कई तरह के चार्जेज लगे हुए हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard