सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को नया तोहफा दिया है। कंपनी ने म्‍यूजिक के शौकीन लोगों के लिए 'Music Stories' फीचर एड किया है। जिसके चलते आप फेसबुक पर ही कोई भी गाना सुन सकते हैं।

कैसे काम करेगा यह
रिपोर्ट की मानें, तो यदि व्यक्ित किसी स्ट्रीमिंग साइट पर कोई सॉन्ग सुन रहा है। तो वह उसके शेयर ऑप्शन पर क्िलक करके उसे कॉपी कर ले। फिर इसके बाद वह फेसबुक पर आकर इसे पेस्ट कर दे। फेसबुक के हालांकि अगर कुछ कमेंट्री जैसा एड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। एक बार यह पोस्ट जाते ही आपके फेसबुक फ्रेंड भी इसे सुन सकेंगे। फेसबुक के प्रोड्क्ट डॉयरेक्टर माइकल केरडा ने बताया कि, इस नए फीचर की मदद से हम फेसबुक यूजर्स को आपस में और ज्यादा इंगेज कर सकेंगे।

एक और नया फीचर्स

फेसबुक ने कुछ दिनों पहले ही अपने यूजर्स को 'Message Requests' फीचर देने का एलान किया था। इसकी मदद से आप किसी भी अजनबी (जो आपके फ्रेंड लिस्ट में न हो ) से चैट कर सकते हैं। अभी तक इसके लिए ‘Other’ मैसेज फोल्डर का यूज किया जाता था। कंपनी का कहना है कि यह फीचर्स बस कुछ ही दिनों में वेब और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

51 परसेंट यूजर आते हैं डेली

आपको बताते चलें कि ग्लोबल रिसर्च कंसल्टेंसी फर्म (TNS) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक भारत में फेसबुक का क्रेज बहुत है। यहां तकरीबन 51 परसेंट यूजर रोजाना फेसबुक पर लॉग-इन करते हैं। वहीं 55 परसेंट यूजर इंस्टेंट मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। टीएनएस ने कुल 50 देशों के 60,500 इंटरनेट यूजर्स पर रिसर्च करके यह निष्कर्ष निकाला है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari