फेसबुक का नया फीचर: अब एफबी पर बुकमार्क और सेव भी करें
आइओएस, एंड्रॉयड और वेब यूजर्स को मिलेगा नया फीचरफेसबुक के इस नए फीचर का फायदा सभी एंड्रॉयड, आइओएस और वेब यूजर्स को मिलेगा. अब फेसबुक यूजर्स अपने न्यूजफीड और पेजेज से अपनी मनचाही लिंक्स सेव कर पायेंगे. इन लिंक्स में मूवीज, इंवेट्स, प्लेसेस, टीवी शो और म्यूजिक जैसी इंफॉरमेशन शामिल होगी. इनको बुकमार्क और सेव करके आप बाद में इन्हें रिविजिट कर सकते हैं.ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनेगा फेसबुक
फेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेनियल जियांबॉल्वो ने कंपनी के ऑफिशियल ब्लॉग में कहा कि हमारे यूजर्स को रोज न्यूज फीड और एफबी पेजेज में हर तरह की इंट्रेस्टिंग चीजे मिलती हैं. आज की फास्ट लाइफस्टाइल में यूजर के पास इतना टाइम नहीं है कि वो तुरंत इन लिंक्स पर जाए और इन्हें विजिट करे. इसलिए हमने नया बुकमार्क और सेव बटन ईजाद की है. अब लोग अपनी पसंद की इंफॉर्मेशन को बुकमार्क और सेव कर सकते हैं. इसके बाद वे फ्री टाइम में इन्हें रिविजिट कर सकते हैं. हम आपको इन सेव्ड लिंक्स को बीच-बीच में रिमाइंड कराते रहेंगे ताकि आप इन्हें विजिट करना भूल ना जाएं. ये सेव्ड आइटम्स 'कैटेगरी' के जरिए ऑर्गनाइज किए जाइंगे. इंफॉर्मेशन को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करने के लिए आपको हर लिंक को राइट डायरेक्शन में स्वाइप करना होगा. आने वाले दिनों में जल्दी ही कंपनी नए फीचर को शुरू कर देगी.