फेसबुक ने आई एम वोटर फीचर लांच किया है. यह फीचर इंडियन जनरल इलेक्‍शंस को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस फीचर को सभी 18 साल से बड़े फेसबुक यूजर्स यूज कर सकते हैं. आई एम वोटर एक टैग की तरह काम करेगा.


वोटिंग को करेगा फेमस इस फीचर को यंगेस्टर्स अपने वोटिंग एक्सपिरिंयंस शेयर करने के लिए यूज कर सकते हैं. यह फीचर फेसबुक की स्मार्टफोन और टैबलेट एप्स में अवेलेबल है. हालांकि कुछ यूजर्स को इस फीचर को यूज करने के लिए अपनी फेसबुक एप अपडेट करनी पड़ सकती है. फेसबुक ने पूरे किए 10 करोड़ यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हाल ही में 10 करोड़ इंडियन यूजर्स का मार्क क्रॉस किया है. कंपनी इंडिया में अपना बिजनेस बढाने के लिए इस तरह की एक्टिविटीज में हिस्सा ले रही है. इन इलेक्शंस इंडियन पॉलिटिकल पार्टीज ने फेसबुक का जमकर यूज किया है जिससे कंपनी इस केम्पेन में पार्टीसिपेट कर रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh